Site icon Taste in Bite 365 days

चावल के पापड़ रेसिपी I Chawal ke Papad Recipe I Rice Floor Papad Recipe

Chawal ke Papad Recipe

चावल के पापड सभी को पसंद होते है, चाहे उन्हें फ्राई करके खाना हो या रोस्ट करके खाना हो दोनों ही तरीको से ये मजेदार लगते है। लेकिन जब इन्हे घर पे बनाने की बात आती है तो कई बार ऐसा होता है की या तो वो फट जाते है या अच्छे नहीं बन पाते. आज मैं आपके साथ साझा करुँगी Chawal ke Papad Recipe की सही विधि जिससे पापड अच्छे तरीके से बनके तैयार होंगे।

तो चलिए आज की ये मजेदार रेसिपी बनाना शुरू करते है!

Chawal ke Papad Recipe

सामग्री:

१. पुराने चावल का आटा 500 ग्राम
२. साबूदाने का आटा 1/३कप
3. बड़ा चम्मच जीरा
4. १० हरी मिर्च (५ तीखी मिर्च,५ काम तीखी मिर्च)(पेस्ट)
5. पानी
6. डेढ़ चम्मच पापड़ खार (tbsp)
7. एक चम्मच तिल
8. डेढ़ चम्मच नमक (tbsp)
9. लकड़ी का स्पेचुला, बेलन लकड़ी का बेलन
10. पतेला
11. नॉन स्टिक या लोहे का तवा
12. बेकिंग पेपर या प्लास्टिक की पन्नी ( मोटी हो)
13. तेल
14. प्लेट
15. स्टील की कटोरी

विधि:

Chawal ke Papad Recipe अच्छे से बनाने के लिए दो बाते हमेशा याद रखे:

१. आटा का मेजरमेंट सही ले और आपका चावल नया या पुराना है उसके हिसाब से पाने भी सही ले।
२. पानी अच्छे से उबलने दे और आटे को भी भांप में अच्छे से पकने दे।

Share it:
Exit mobile version